Categories: कुछ भी

हरियाणा में अरावली की पहाड़ियों ने निकलेगी अटल टनल जैसी सुरंग, दिल्ली NCR को होगा फायदा

हिमाचल में मौजूद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग अटल टनल (मनाली से लाहौल स्पीति घाटी तक 9.02 किलोमीटर) की तरह ही अब हरियाणा में भी अरावली की पहाड़ियों में 4.69 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) के समानांतर 121.7 किलोमीटर लंबे हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर में यह सुरंग बनाई जाएगी। हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इसका निर्माण करवाया जाएगा। अरावली की पहाड़ियों में बनने वाली इस सुरंग को लेकर हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड काफी उत्साहित है।

इसका एक कारण यह भी है कि कुंडली से मानेसर तक नए विकसित हो रहे औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों के लिए यह लाइफ लाइन का काम करेगा। वहीं दूसरा पहाड़ों के बीच से निकलने वाली 4.69 किलोमीटर लंबी सुरंग दिल्ली-एनसीआर के लिए एक देखने लायक जगह बनेगी।

सुरंग निर्माण के लिए हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (Haryana Rail Infrastructure Development Corporation Limited) ने चालू फाइनेंशियल ईयर में दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है। जुलाई में ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए कार्पोरेशन ने सुरंग निर्माण क्षेत्र की 20 कंपनियों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है।

सुरंग निर्माण को लेकर हुआ गहन विचार-विमर्श

हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड हरियाणा भवन में हुई बैठक के दौरान सुरंग निर्माण क्षेत्र (Tunnel Construction) की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। इसमें सुरंग निर्माण की नवीनतम तकनीकों व कार्यविधियों पर गहन विचार किया गया। साथ ही सुरंग निर्माण कार्य में आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में भी कंपनियों के साथ बातचीत हुई।

30 महीने में पूरा होगा निर्माण

हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 महीने में ही हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) के पूर्व प्रबंध निदेशक व टनल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तथा हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के प्रधान विशेषज्ञ मंगू सिंह भी मौजूद रहे।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago