Categories: कुछ भी

अगर Delhi-Haryana के इस हाईवे पर बढ़ाई गाड़ी की रफ्तार तो घर पहुंचेगा चालान, इन जगहों पर लगे हैं कैमरे

खाली रोड या हाईवे पर बहुत से वाहन चालक रेसिंग ट्रैक समझ कर अपनी गाड़ी की रफ्तार 100 के पार पहुंचा देते हैं। ऐसे में अगर अचानक कोई गाड़ी सामने आ जाए तो एक्सीडेंट होने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अब अगर दिल्ली और चंडीगढ़ के (Delhi to Chandigarh) बीच चलने वाले वाहन जो जीटी रोड (GT Road) पर अपनी गाड़ियां तेज रफ्तार में चलाते हैं, तो अब वह सावधान हो जाएं। अगर आपने जैसे ही गाड़ी की स्पीड बढ़ाने की कोशिश (Challan of Overspeeding) की तो उसी समय चालान सीधा आपके घर पहुंचेगा।

बता दें कि अब जीटी रोड पर 24 घंटे पुलिस की नजर रहेगी। सेक्टर-40 बाबरपुर के पास, सिवाह और हल्दाना के पास पानीपत से दिल्ली (Panipat to Delhi) लेन पर 36 कैमरे लगाए गए हैं। वहीं आज जीटी रोड पर 90 से ज्यादा की स्पीड पर दौड़ रही आठ गाड़ियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकोग्नाइजेशन (ANPR) के तहत इन वाहनों के ओवर स्पीड के चालान काटे जा चुके हैं और ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहन चालकों के पते पर चालान भेज दिए हैं। श ओवर स्पीड के लिए प्रत्येक वाहन चालक से दो-दो हजार रुपये की चालान राशि वसूल की जाएगी।

निगरानी के लिए तैनात हैं कर्मचारी

बता दें कि जीटी रोड पर चंडीगढ़ और दिल्ली की तरफ 3 कैमरे लगाए गए हैं और इसकी निगरानी हैदराबाद की पेडवी कंपनी कर रही है। इन तीनों जगहों पर कंपनी के दो-दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस के भी दो-दो कर्मचारी कार्यरत हैं।

कैमरे के पास से गुजरते ही रिकॉर्ड होगी तस्वीर

इन कर्मचारियों का काम कैमरा को ऑपरेट करना होगा। वाहन अगर ओवरस्पीड होंगे तो कैमरे के पास से गुजरते ही तस्वीर रिकॉर्ड हो जाएगी। इसके बाद लघु सचिवालय में बने पुलिस विभाग के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (traffic control room) से वाहन मालिक का ऑनलाइन पता लगाकर घर पर चालान (Online Challan) भेजा जाएगा।

वहीं जिन गाड़ियों के नंबर प्लेट नहीं है उन्हें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उनका तो और भी ज्यादा नुकसान होने वाला है। क्योंकि ओवरस्पीडिंग के साथ-साथ उनका नंबर प्लेट ना होने का भी चालान कटेगा।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 month ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago