Categories: कुछ भी

फोरलेन होने वाली है हरियाणा की यह सड़कें, इन क्षेत्रों का होने वाला है कायाकल्प

शहरों को गांवों से जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार लागतार सड़कों का जाल बिछा रही है। अब खबर आ रही है कि शहरों के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली सड़कों को जल्द ही फोर लेन का किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को आवागमन करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आयेगी। वहीं इसके अलावा उन सड़कों का सौंदर्यकरण करने के लिए उनपर स्वागत द्वार और पेड़-पौधे भी लगाए जायेंगे। यह बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही।

उन्होंने 6 विभागों की 8256 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अलग से पोर्टल बनाया जाए और बड़े प्रोजेक्टस के पूरे होते ही उन्हें उस पर अपलोड किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों को जाने वाली 10 किलोमीटर तक की सडक़ों को चौड़ा करके फोर लेन की बनाया जाएगा। इसके साथ ही, उन पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और पौधे भी लगाए जाएंगे जिससे प्रदेश भर में शहरों के चारों ओर एक जैसा सौन्दर्यकरण होने के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों का कायाकल्प भी होगा।

जल्द होगा जनता को समर्पित

बैठक में मुख्यमंत्री को विभागीय अधिकारियों ने अवगत करवाया कि रायमलिकपुर से खरक कोरिडोर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शीघ्र ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, एनएच 21ए पिंजौर बाईपास के फोर लेन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इस पर बनने वाले रेलवे अण्डर ब्रिज का कार्य भी आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा।

अगस्त में पूरा होगा ब्रिज का काम

फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा सड़क मार्ग पर बनने वाले ब्रिज का कार्य अगस्त माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा तथा सड़क मार्ग के लिए शीघ्र ही टेंडर की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। महेन्द्रगढ-नारनौल रोड़ को फोर लेन बनाने का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड़ पर महेन्द्रगढ में अतिरिक्त दो लेन का पुल भी बनाया जा रहा है।

जल्द पूरी होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने हिसार में एनएच 09 से एनएच 52 को जोड़ने वाले मिर्जापुर रोड़ के लिए शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़, ड्रेन, आदि कार्यों के लिए एनएच की तर्ज पर भूमि का अधिग्रहण किया जाए ताकि कार्य में कोई बाधा न आए।

Rajni Thakur

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago