Categories: कुछ भी

हरियाणा में 26 हजार सरकारी नौकरियों की दौड़ में शामिल हैं 10 लाख युवा, जानें पूरी डिटेल

जल्दी ही हरियाणा में 100 से ज्यादा विभागों, बोर्ड-निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी के 26 हजार पदों पर भर्ती शुरू होगी। बता दें कि इसके लिए अब तक करीब 10 लाख युवा नौकरी की इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी और इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन हो रहा है। परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी होने से युवाओं में काफी उत्साह हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।

परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक युवा आठ जुलाई तक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। 13 जुलाई तक फीस जमा की जा सकेगी। पोर्टल पर पहले ही पंजीकरण करा चुके युवाओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति रहेगी। वह अपने दस्तावेज भी अपडेट कर सकते हैं।

सीईटी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को https://onetimeregn.haryana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। आवेदक को पहचान से संबंधित सभी विवरण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों तथा आरक्षण का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाणपत्र वही मान्य होगा जो हरियाणा सरकार की नौकरियों के लिए लागू कट-आफ तिथि को या उससे पहले जारी किया गया है। केंद्र सरकार में नौकरियों के लिए जारी किए गए ईडब्ल्यूएस/ओबीसी प्रमाणपत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) उम्मीदवारों के पास आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पर वैध पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसे आवेदन जमा करने के समय अपलोड करना होगा।

फोटो कॉपी नहीं होगी मान्य

HSSC द्वारा अगर आवेदक को बुलाया जाता है तो संबंधित जिला सैनिक बोर्ड से वैध पात्रता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। दिव्यांग ईएसएम विकलांगता प्रमाणपत्र अपलोड और प्रस्तुत करेगा। बलिदानी के परिवार के सदस्य को प्रासंगिक प्रमाणपत्र/ युद्ध हताहत प्रमाणपत्र अपलोड और प्रस्तुत करना होगा जो बलिदानी की स्थिति को साबित करता है। केवल आरिजनल दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड किए जा सकता है। किसी तरह की फोटो कापी मान्य नहीं होगी।

मान्य नहीं होंगे यह डॉक्यूमेंट्स

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने साफ किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, एआइसीटीई द्वारा फर्जी या अमान्य घोषित किए गए या हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होने वाले किसी भी बोर्ड-संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा या प्रमाणपत्र लेेने वाले युवा भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। सामाजिक-आर्थिक मानदंड के लाभ का दावा करने के लिए सभी दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए।

जारी हुआ सीईटी सिलेब्स

पंजीकरण की तिथि खत्म होने के बाद आयोग द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा को अगस्त में करवाने की योजना है। आयोग ने सीईटी का सिलेबस भी जारी कर दिया है। संयुक्त पात्रता परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और हिंदी-अंग्रेजी से संबंधित सवालों के साथ-साथ हरियाणा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 day ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago