Categories: ख़ास

हरियाणा की महिलाएं नहीं हैं किसी से कम, अपने दम पर खड़ा किया लाखों का बिजनेस, देश-विदेश में है चर्चा

आज की महिलाएं आत्मनिर्भर (women self reliant) बन अपना नाम रोशन कर रही हैं। बिना किसी सहारे के आज वह खुद के पांव पर खड़ी हो रही हैं। हरियाणा की महिलाएं भी धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं। प्रदेश की बेटी राजकुमारी (Rajkumari From Haryana) ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जैसा कि सबको पता ही है हरियाणा (Variety of milk products) में दूध, दही, घी का अपना अलग ही महत्व है।

हरियाणा के हर गांव में, हर घर में लोग दुधारू पशुओं (dairy animals) को पालते हैं लेकिन इसे व्यवसाय बनाने में सभी को मुश्किल लग रही थी और इस बेटी ने इस मुश्किल राह को अब आसान कर दिया।

आज गांव की 500 से ज्यादा महिलाएं राजकुमारी के साथ-साथ खुद भी आत्मनिर्भर बन रही हैं। महिलाएं दूध से अलग-अलग तरह के उत्पाद तैयार करती हैं और उन्हें देश के विभिन्न शहरों में बेचती हैं। इससे इनकी अच्छी खासी कमाई भी हो रही है।

पशुपालन को बनाया रोजगार का जरिया

बता दें कि राजकुमारी ने ग्रेजुएशन की हुई है। इसके साथ ही वह अपने पति के साथ मिलकर खेती-बाड़ी में हाथ भी बटाया करती थीं। वहीं इसके बाद ही उन्होंने पशुपालन को रोजगार बनाने का फैसला किया। दूध बेचकर पैसे कमाए और उसके बाद दूध से भी उत्पाद बनाने शुरू कर दिए। दूध से बनाया शुद्ध घी (pure ghee) भी ग्राहकों को काफी पसंद आया।

राजकुमारी के साथ बदली 500 महिलाओं की जिंदगी

घी की शुद्धता के कारण लोगों के बीच इसकी मांग लगातार बढ़ने लगी। इससे अब गाँव वालों को भी फायदा हो रहा है। आज 500 से ज्यादा महिलाएं भी राजकुमारी के साथ जुड़ चुकी हैं। इस काम से उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है।

विदेशों में है खूब डिमांड

बता दें कि केवल देश ही नहीं विदेशों में भी राजकुमारी के बनाए प्रोडक्टस की डिमांड हैं। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इन उत्पादों को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई अलग-अलग देशों में यह उत्पाद सप्लाई किए जा रहे हैं।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

3 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

4 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago