Categories: ख़ास

हिसारवासियों ने खुद के खर्चे पर बनाई दीवारोंं पर कलाकृति ,देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

आपको बता दें कि हिसार जिले में हाथों में ब्रश थामे शहरवासियों ने रविवार को अपनी कलाकृतियाें का सुन्दर प्रदर्शन किया है. शहर वासियों ने विद्युत नगर की लगभग 500 मीटर की दीवार के काफी हिस्से में Painting की है. दिल्ली रोड शहर के मुख्य मार्गों में से एक है. इस दीवार पर बनी पेंटिंग की खासियत यह है कि इसे देखने पर ही जीवंत स्थिति प्रतीत होती है. शहरवासियों ने एकजुट होकर अपनी दिनभर की दिनचर्या में से सुबह का अहम Time निकालकर शहर की सुंदरता को बढ़ाने में अपना बेहतरीन योगदान दिया. उनका यह कार्य काफी सराहनीय है.

दोबारा देखने का करता है मन


आपको बता दें कि उन्होंने अपनी कला की प्रतिभा को दिखाते हुए जो पेंटिंग बनाई उन्हें दोबारा देखने को मन करता है. यह पेंटिंग इतनी सुंदर है कि जो भी व्यक्ति शहर के इस मुख्य मार्ग से गुजर रहा था उसने अपने वाहन की Speed धीमी करके इन कलाकृतियों को देखा. शहर में स्वच्छता की दिशा में यह बदलाव कर दिखाया है “हमारा प्यार हिसार” संस्था के सदस्यों ने.

बदरंग दीवारें अब लगी है सजने


आपको बता दें कि शहर की बदरंग दीवारें अब धीरे- धीरे करके सजने लगी है. अब हालात ये है कि उनको देखकर मन को खुशी का अनुभव होने लगा है. इन दीवारों पर चित्रकारिता के माध्यम से उन्हें इतना सुंदर बना दिया है कि उनसे नजर ही नहीं हट रही, उन्हें अब बार- बार देखने का मन करता है. हमारा प्यार हिसार संस्था के सदस्यों ने मिलकर यह कर दिखाया है. सुबह के समय करीब साढ़े 5 बजे ही शरहवासी संस्था के बैनर तले इकट्ठे होने लगे. करीब- करीब 100 के आस- पास बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और पुरुष यहां एकजुट हुए. उन्होने सभी ने मिलकर विद्युत नगर की बदरंग दीवार काे खूबसूरती का जामा पहनाया है.

संस्था से जुड़े हैं कई सदस्य


आपको बता दें कि August 2018 में इस संस्था का गठन हुआ. सुशील खरींटा, राकेश अग्रवाल, सत्येंद्र यदुवंशी, राजकुमार ग्रोवर, अदेश मलिक, मनीष गोयल, त्रिलोक बंसल, राजकुमार वर्मा, विजय कादियान और हरीश भाटिया ने संस्था का गठन कर स्वच्छता की दिशा में अपने हाथ बढ़ाए हैं. एक के बाद एक संस्था से लोग जुड़े और अपने घर से बाहर शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए निकले हैं.



शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का हो रहा काम

आपको बता दें कि साल 2020 में इस संस्था को Registration करवाया गया था. साल 2018 से यह संस्था शहर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में अब विद्युत नगर की दीवार पर कलाकृतियां बना कर उसे सुंदर रूप प्रदान किया जा रहा है. “हमारा प्यार हिसार” संस्था सदस्य सुशील खरींटा और राकेश अग्रवाल जी का कहना है कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना ही हमारा लक्ष्य है. इस शहर की जनता के सहयोग से ही संस्था के सदस्य दीवारों की सफाई कर उसे सुंदर बनाने का कार्य कर रहे है.



संस्था से है इनका जुड़ाव

आपको बता दें कि “हमारा प्यार हिसार” संस्था से बच्चों से लेकर 75 साल के बुजुर्ग तक जुड़े हुए है. जिनमें कारोबारी, Doctor, इंजीनियर, उद्यमी, CA, अध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी और गृहिणी तक शामिल है.

Avinash Kumar Singh

A writer by passion | Journalist by profession Loves to explore new things and travel. I Book Lover, Passionate about my work, in love with my family, and dedicated to spreading light.

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago