नए साल के मौके पर हरियाणा सरकार सभी को कुछ ना कुछ उपहार दे रही है। अब ऐसे में ही हरियाणा सरकार ने नए साल के मौके पर बीपीएल परिवारों को भी एक उपहार दिया है। इस उपहार के बाद से हरियाणा के 11.50 लाख बीपीएल परिवारों को एक राहत की सांस मिलने वाली है।
क्योंकि अब नई साल यानि की जनवरी 2023 से बीपीएल परिवारों को दुबारा से राशन डिपो पर मुफ़्त सरसों का तेल मिलेगा। बता दें कि मई 2021 से हरियाणा में बीपीएल परिवारों की सरसों तेल की सप्लाई बंद है। लेकिन अब सरकार नए साल के मौके पर एक बार फिर से इसे शुरू करने जा रही हैं।
इसके लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभाग को आदेश दिए है कि, वह दिसंबर के अंत तक उन सभी बीपीएल परिवारों की औपचारिकताएं पूरी कर लें, जिन्हें सरसों तेल दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में सीएम ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्र बीपीएल परिवारों को जल्द से जल्द सरसों तेल सप्लाई देना सुनिश्चित किया जाए।
जानकारी के लिए बता देगी फिलहाल हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या साढ़े 11लाख है। सरकार प्रत्येक परिवार को 2 लीटर सरसों का तेल देगी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राशन डिपो के माध्यम से सरकार सभी बीपीएल परिवारों को 22 लाख लीटर सरसों तेल का देगी।
सरकार ने दोबारा से बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल देने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इस साल सरकारी एजेंसियों ने भरपूर मात्रा में सरसों खरीदी है। इसी के साथ बता दें कि साल 2021 में सरकार ने इन बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल देना बंद कर दिया था। क्योंकि किसानों को सरसों का भाव मंडी से कहीं ज्यादा प्राइवेट खरीदार दे रहे थे, ऐसे में सरकारी एजेंसियां सरसों खरीद नहीं पाए।
जिस वजह से सरकार ने सरसों का तेल देना बंद कर दिया था, लेकिन इसी दौरान सरकार ने सरसों तेल के बदले प्रति बीपीएल परिवार 250 रुपए प्रति महीना देना शुरू किया था।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…