हरियाणा और राजस्थान की कनेक्टिविटी होगी और भी बेहतर, बनने वाला है यह नया हाईवे

हरियाणा वासियों की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करती है। वह हर जगह पर कनेक्टिविटी बना रही है जिसके चलते लोगों को आवागमन में बहुत आसानी होगी। वह आसानी से कहीं पर भी सफर कर सकते हैं।

इसी क्रम में हरियाणा और राजस्थान की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। बता दें, कि कनेक्टिविटी देने के लिए चल रहे धारूहेड़ा भिवाड़ी लिंक रोड के काम में बहुत तेजी आ गई है।

यह तेजी इसलिए आई है कि प्रोजेक्ट अपने निर्धारित समय से करीब 1 माह की दूरी पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से भिवाड़ी से सोहना रोड तक जाने वाले फ्लाईओवर के काम को शीघ्र करने के लिए ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के अंत तक इस धारूहेड़ा से सोहना रोड तक ट्रैफिक दौड़ने लगेगा। मार्च 2022 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था और मार्च 2023 तक इसे पूरे करने का वादा किया गया था।

इस प्रोजेक्ट में करीब 150 करोड़ रुपए की लागत लगी है। भिवाड़ी रोड से कपड़ीवास तक 4.3 किलोमीटर लंबी सड़क में 3 फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

पहला फ्लाईओवर भिवाड़ी रोड पर 800 मीटर लंबा होगा। दूसरा फ्लाईओवर 1.8 किलोमीटर पर 400 मीटर है। इस फ्लावर के सामने से धारूहेड़ा जाने वाली रोड है इसलिए यहां पर क्रॉसिंग भी दी गई है। तीसरा फ्लाईओवर कपड़ीवास बॉर्डर पर 1300 मीटर लंबा है।

आपको बता दे, यह पहले तू लाइन मार्ग था जिसे अब  फोर लाइन कर दिया गया है। कपडीवास के निकट वाले फ्लाईओवर का काम भी अब अंतिम चरण में है।

पहले जहां जाम के कारण चार से पंच किलोमीटर तक का सफर डेढ़ घंटे में तय किया जाता था, वहीं इस मार्ग के शुरू होने से वह 7 से 10 मिनट में तय हो जाएगा।

दिल्ली जयपुर हाईवे से भिवाड़ी में प्रवेश करने के लिए धौरुदा या कपड़ीवास चौक होकर आना पड़ता है। इन दोनों मार्ग पर जाम की समस्या बहुत पुरानी है। भिवाड़ी की nh48 से सीधी कनेक्टिविटी की मांग बहुत पहले से की जा रही है।

लंबे संघर्ष के बाद अब इसका काम शुरू हुआ है । इसमें इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि एनएच 48 से भिवाड़ी की तरफ जाने वाले और भिवाड़ी एनएच की तरफ आने वाले वाहन सरलता से आ जा सके।

बारिश के दिनों में हाईवे से भिवाड़ी में प्रवेश करना बहुत ही मुश्किल काम है। आम दिनों में जाम की समस्या बनी रहती है। इसे भिवाड़ी को काफी राहत मिलेगी।हाईवे पर जाने वाले वाहन सीधे इस रोड के जरिए निकलेंगे।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago