हरियाणा सरकार श्रमिकों के बच्चों के लिए लेकर आई है खास योजना, शिक्षा के लिए देगी इतनी स्कॉलरशिप

हरियाणा सरकार गरीब बच्चों के लिए बहुत सारी ऐसी योजनाएं लेकर आती है, जिससे कि वह अपनी पढ़ाई को ना छोड़े। उसे कंटिन्यू रख सके और आत्मनिर्भर बन सके। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती थी, उसकी राशि बढ़ाने की घोषणा की है।

उन्होंने कक्षा नौवीं से दसवीं तक मिलने वाली 7000 रुपए की राशि को कक्षा 11 वी से 12वीं तक ₹7750 और उच्च शिक्षा के लिए ₹8500 की राशि को तीनों श्रेणियां में बढ़कर ₹10000 करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग से श्रम कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड श्रमिकों और उनके बच्चों से सीधी बातचीत की।

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं से श्रमिकों को काफी फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं श्रमिक है लेकिन हम अपने बच्चों को शिक्षा देकर जीवन की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना रखते हैं।

सीएम ने यह भी कहा कि सरकार का ध्यान सिर्फ संगठन क्षेत्र पर ही नहीं असंगठित क्षेत्र पर भी है। हरियाणा में आज लगभग 25 परसेंट श्रमिक संगठित क्षेत्र में और 75 परसेंट श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्य करते हैं। अब तक इस योजना के तहत 8,19,564 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

इस बातचीत के दौरान रेवाड़ी की भावना ने शिक्षा के लिए दी जा रही सहायताओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया और गांव में एक लाइब्रेरी बनाने की अपील की। जिस पर मुख्यमंत्री ने लाइब्रेरी बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।

इसी बातचीत में पलवल जिले के आकाश के पिता ने भी मुख्यमंत्री से लाइब्रेरी बनाने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पलवल के औरंगाबाद गांव में आर्य समाज मंदिर में लाइब्रेरी खोली जाएगी।

Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago