मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया बड़ा फैसला, अब हरियाणा के कई जिलों में दौड़ेगी मेट्रो

हरियाणा सरकार आम जनता के लिए कई सारी ऐसी योजना लेकर आती है जिससे कि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जिसमें कई बार एक्सप्रेसवे बनवाना, रोड बनवाना है, इसके साथ-साथ मेट्रो चलाना भी अब इसका हिस्सा बनता जा रहा है। ऐसी ही एक योजना फिर से सरकार लेकर आई है जिसमें अब हरियाणा के कई हिस्सों में नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान और अन्य कई सारे नेताओं ने गुरुवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

इस बैठक में हरियाणा ने मेट्रो स्टेशन के बारे में कई सुझाव दिए जबकि पंजाब ने 1 सप्ताह का समय मांगा है। रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा ने एक कंप्रेसिव मोबिलिटी प्लान बनाया है, जिसका उद्देश्य चंडीगढ़ सहित कई शहरों को जाम मुक्त करना है।

इस बैठक में कई सारे कामों पर चर्चा की गई  जिसमें रिपोर्ट के अनुसार, ट्राइसिटी में दो चरणों में मेट्रो और तीन चरणों में बाकी सभी कार्य को पूरा किया जाएगा। जबकि हरियाणा ने सुझाव दिया कि मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़ेगी मेट्रो का कुल खर्च 7680 करोड़ रुपए होगा। इससे मेट्रो परियोजना की लागत भी कम होगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मेट्रो स्टेशन की बैठक में कई सारे सुझाव दिए जिसमें उन्होंने कहा कि पिंजौर कालका को चंडीगढ़ और जीरकपुर से जोड़ा जाए और इस काम को पहले चरण में रखा जाए। साथ ही पहले चरण में मेट्रो को पंजाब हरियाणा सचिवालय, विधानसभा, हाई कोर्ट और एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

4 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago