Haryana का इस बुजुर्ग ने दी सभी युवाओं को मात, जाने पूरी खबर

उम्र के इस पड़ाव पर भी महावीर एक 20 साल के नौजवान की तरह ट्रैक पर दौड़ लगाते हैं। मास्टर एथलेटिक्स में महावीर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 20 साल से खेल रहे महावीर ने 200 से ज्यादा मेडल अपने नाम किए है।

जब वे रेसिंग ट्रैक पर दौड़ते हैं तो उनको दौड़ता देख कर युवाओं में भी एक अलग जोश भर जाता है और उन्हें भी प्रेरणा मिलती है। नौजवान सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि जब महावीर इस उम्र में हार नहीं मान रहे तो हम क्यों पीछे रहें।

वर्ष 1974 में बतौर कांस्टेबल हरियाणा पुलिस में भर्ती होने वाले महावीर सिंह तालियान आज मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन करनाल के जनरल सेक्रेटरी हैं। वे डिपार्टमेंट से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का डिप्लोमा भी किया था। उन्होंने फिंगरप्रिंट ब्यूरो में भी 20 साल काम किया। 20 साल से ही वे मास्टर एथलेटिक्स में खेलते आ रहे हैं।

महावीर की खेलों में बचपन से ही दिलचस्पी थी। स्कूल के दिनों में भी उन्होंने खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। कबड्डी और कुश्ती में भी उन्होंने अपना हाथ आजमाया था। कुश्ती में भी उन्होंने कई मेडल जीते हैं। कुश्ती दंगलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और वे अपने गांव के कुश्ती प्लेयर्स में टॉपर रहे हैं।

मास्टर एथलीट में अपना परचम लहराने वाले महावीर सिंह इंटरनेशनल लेवल पर भी देश का नाम रोशन कर चुके है। उन्होंने 2015 में सिंगापुर में हुई एथलेटिक्स में हिस्सा लिया और एक गोल्ड मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे 20 साल से स्टेट और नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 200 मेडल जीते हैं।

महावीर बताते हैं कि वे देसी खाना खाते हैं, जिसमें दूध, केले, ड्राई फ्रूट्स, चपाती व विभिन्न तरह की दाल इस्तेमाल करते हैं। वे जंक फूड से दूर रहते हैं, क्योंकि वे मानते हैं कि जंक फूड शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कभी नशा नहीं किया। वे दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं। वे दूसरों को स्वस्थ रहने की भी प्रेरणा देते हैं।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago