Categories: अंबाला

अब अम्बाला छावनी भी बनेगा पर्यटन स्थल, डायरेक्टरी भी की जाएगी तैयार

हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी पयर्टन के क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा हैं व पयर्टन का हब बनता जा रहा हैं। यह बात उन्होंने छावनी बोर्ड के तहत सरदार पटेल पार्क में झील का लोकार्पण व वर्चुअल तरीके से गजराज पार्क में अम्बा झील का लोकार्पण करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कही।

गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि अम्बाला छावनी में पयर्टन की दृष्टि से विकास कार्यो को तेजी से करवाने का काम किया जा रहा हैं। अम्बाला पयर्टन की बुलदिंयों को छू रहा है और आज इसमें दो झीलों के लोकार्पण के प्रौजेक्ट भी जुड़ गए हैं। छावनी में विकास कार्यो को तेजी से करवाया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि अम्बाला छावनी के सौन्दर्यकरण और निखारने के प्रयास चल रहे हैं। अम्बाला छावनी में और अन्य प्रोजेक्ट को भी बनाने का काम किया जा रहा हैं। सुभाष पार्क बनाया गया है । दूर दराज से लोग उस पार्क में आकर आनन्द लेते हैं। उसमें भी झील बनाई गई है, वहां पर भी नौकायान की भी व्यवस्था होगी।

इसके साथ-साथ फूड कॉर्नर व अन्य व्यवस्थाएं भी वहां पर उपलब्ध करवाई गई हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अम्बाला छावनी एक महत्वपूर्ण छावनी है और इसका शुरू से ही महत्व रहा हैं। सन् 1857 की आजादी की पहली लड़ाई की शुरूआत अम्बाला से हुई थी।

अन्तर्राष्ट्रीय शहीदी स्मारक को देश के बेहतरीन आर्किटेक्ट द्वारा बनावाया जा रहा हैं और यहां पर भी बहुत सुन्दर बड़ी झील बनाई गई है और उसमें भी नौकायान की व्यवस्था उपलब्ध होगी। अन्तर्राष्ट्रीय शहीदी स्मारक के नजदीक ही साइंस म्यूजियम बनाया जा रहा है। इस म्यूजियम में साइंस से जुड़े सभी मॉडलस होगें, इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।

गृह मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि पयर्टन के दृष्टिगत जल्द ही अम्बाला की डॉयरेक्टरी बनाई जाएगी। इसमें अम्बाला पयर्टन की दृष्टि से प्राचीन स्थानों का वर्णन होगा। डॉयरेक्टरी को ऑनलाइन भी जोड़ा जाएगा ताकि देश-विदेश में बैठे लोग भी देख सकें ।

Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago