फरीदाबाद नगर निगम भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला NIT विधायक नीरज शर्मा ने मोर्चा, त्यागे कपड़े और जूते

हरियाणा में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का मंगलवार को अंतिम दिन है। वही विधानसभा में सभा प्रश्नकाल से शुरु हुई सदन में कांग्रेस नेता नीरज शर्मा द्वारा फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामला उठाया। नीरज शर्मा ने कहा कि आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में भी वे खुले घूम रहे हैं। नीरज शर्मा द्वारा सदन में निर्णय लिया गया कि जब तक भ्रष्टाचार आरोपियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती तब तक मैं पैरों में जूते व सिले हुए वस्त्रों का त्याग करता हूं।

इस भ्रष्टाचार में कई अफसरों के नाम आए, जिनमें एक आईएएस दो मुख्य अभियताओ, संयुक्त आयुक्त, लेखाधिकारी, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। इस पर कांग्रेस नेता नीरज शर्मा ने सवाल उठाते हुए बोले कि 2 करोड की लागत को 36 करोड़ कैसे हो गई।

भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक कोड की बीमारी की तरह है, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को खराब कर देता है। इन उठते सवालों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उस पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। लेकिन विपक्ष बार-बार सदन इस मामले को बीच में लेकर ना आए।

इन उठते सवालों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उस पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। लेकिन विपक्ष बार-बार सदन इस मामले को बीच में लेकर ना आए।

इन सवालों के बीच हवा देते हुए विपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि भाजपा नेता सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इस पर सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बहस शुरू हो गई। सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच उनके द्वारा सीबीआई को सौंप दी गई है। जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी और आरोपी सामने आ जाएंगे।

Rajni Thakur

Recent Posts

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

20 hours ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago