Categories: कुछ भी

अब दिल्ली NCR और हरियाणा के लोग करेंगे नेपाल की सैर, शुरू हुई बस सेवा जानें किराया से लेकर सब कुछ

विदेशों में घूमने का मन तो हर किसी का करता है। लेकिन वहां घूमने के लिए खर्च अधिक करना पड़ता है। ऐसे में आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल में घूमने जा सकते है। इसके लिए आपको वीजा या पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं है। दिल्ली एनसीआर और हरियाणा वासी अब बिना किसी परेशानी के राजधानी दिल्ली से सीधे नेपाल का सफर कर सकते हैं। इसे उनका समय भी बचेगा और सफर भी आसान होगा। समय सारणी और रूट में बदलाव से यात्रियों के कम से कम 6-7 घंटे बचेंगे।

बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दिल्ली से काठमांडू के लिए बस सेवा में कुछ बदलाव किए हैं। प्रबंधन का मानना है कि इससे आवागमन में यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

डीटीसी के उपमुख्य महाप्रबंधक (पीआर) संजय सक्सेना ने इस बदलाव के बारे में बताया कि तीन नवंबर 2014 को शुरू हुई इस सेवा को आधिकारिक तौर पर भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के रूप में जाना जाता है। नए मार्ग के तहत बस का संचालन लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे यानी नए सर्वेक्षण मार्ग से किया जाएगा जो लगभग 49 किमी की बचत करेगा।

इससे 32-34 घंटे का सफर मात्र 25-26 घंटे का रह जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले इसका किराया ₹2300 के करीब था जो अब प्रति व्यक्ति 2774 रुपए होगा। यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए बस अब पहले मजनू का टीला जाएगी और वहां से यात्रियों को लेकर अंबेडकर टर्मिनल आएगी।

बस सुबह 5:00 बजे मजनू का टीला पहुंचेगी और वहां से एक घंटे बाद सुबह 6:00 बजे वापस अंबेडकर टर्मिनल दिल्ली गेट के लिए रवाना होगी। वहीं समय में बदलाव के तहत मौजूदा समय 10:00 बजे के स्थान पर दिल्ली गेट टर्मिनल से सुबह 7:00 बजे नेपाल के लिए बस प्रस्थान करेगी।

इससे यात्रियों के चार-पांच घंटे का समय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि अगर बस सुबह सात बजे टर्मिनल से निकल जाएगी तो समय से नेपाल पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान बस का ठहराव तीन जगह होगा।

Rajni Thakur

Recent Posts

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

12 hours ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago