Categories: ख़ास

हरियाणा के नजदीक बनेगा देश का सबसे बड़ा और शानदार एयरपोर्ट, इन इलाकों का होगा जमकर विकास

हरियाणा और दिल्ली एनसीआर (Haryana and Delhi NCR) के नजदीक देश का सबसे बड़ा और विश्व का चौथा अत्याधुनिक सुविधाओं वाला शानदार एयरपोर्ट (Jewar Airport) बनने जा रहा है। इसके निर्माण के बाद से आसपास के क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) को भी इसका काफी फायदा होने वाला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) दुनिया के कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट में से एक होने वाला है। आधिकारिक तौर पर इसकी नींव भी रखी जा चुकी है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

इस एयरपोर्ट के चलते हरियाणा के कई जिलों का खूब विकास होगा। वहीं इस पर एक साथ 178 एयरक्राफ्ट आसानी से खड़े हो सकेंगे। इसके साथ ही तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं, जो कि अब तक विकसित देशों के हवाई अड्डों पर उपलब्ध है, यहां उपलब्ध होंगी।

आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए यात्री हवा में चलने वाली पॉड टैक्सी (Pod Taxi) और मेट्रो रेल (Metro Rail) सहित अन्य परिवहन सुविधाओं का प्रयोग कर सकेंगे।

वहीं इस पर 29 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के साथ साथ NCR का यह अपना पहला एयरपोर्ट होगा, जहां पहुंचने में चंद मिनट लगेंगे।

केंद्र एवं राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर है। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) को भी सीधे तौर पर इस एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जा रहा है।

फिलहाल इस एयरपोर्ट से कुछ समय के लिए केवल घरेलू विमान ही उड़ान भर सकेंगे। धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा और फिर यहां से विदेशों के लिए भी उड़ान भरी जा सकेगी।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago