हरियाणा में है एक ऐसा गांव जहां पर रहे हैं 100 साल पुराने कछुए, मानते हैं भगवान का इशारा

गांव गोरखपुर स्थित परमाणु संयंत्र को तैयार कर रही न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एनपीसीआईएल ने तालाब के चारों और जाली लगवा दी है।


हरियाणा के फतेहाबाद जिले का एक ऐसा गांव काजल ले ही कछुओं के सहारे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने लगा है। साथ ही करीबन दावा किया जाता है कि यहां पर 100 साल पुराने कछुए गांव के तालाब में सुरक्षित माहौल में पल रहे हैं।


लोगों का यह भी दावा है कि जब ताली लोग बजाते हैं तो यह कछुए पानी से बाहर निकल आ जाते हैं। साथ ही बिश्नोई बहुल गांव को होने के कारण यहां जीव रक्षकों की कमी नहीं है। साथ ही जीव रक्षक इन पक्षियों को न केवल रक्षा करते हैं।

इनके खाने-पीने और इनके व्यवस्थाओं को भी पर्याप्त रखते हैं। साथ ही इनका बहुत ही ध्यान रखते हैं।पिछले एक साल में तकरीबन 25 से 30 कछुओ ने भी जन्म लिया हैं। और इन कछुओ में कई कछुए भारतीय नरम खोल (इंडियन सॉफ्ट सॉल) प्रजाति के हैं।


सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल गोदारा बताते हैं कि इस गांव में 300 साल पहले से भी तालाब बना हुआ है। परंतु इस तालाब में तलाब में कुछ ही कछुए पाला करते थे, परंतु धीरे-धीरे इन कछुओं की संख्या बढ़ती गई और फिलहाल आज 5 एकड़ के इस बड़े तालाब में करीबन 200 से अधिक कछुए पाल रहे हैं। कछुआ को बंदर उठा ले जाते थे। पहले पर एनपीसीआईएल ने कछुओं की सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही यहां इंटरलॉकिंग रोड बनवा दिया।

साथ ही गांव में रहने वाले रमेश गोदारा बताते हैं कि इन कछुओं की जानकारी मिलने पर बाहर से लोग गांव काजल खेड़ी आते हैं और चंडीगढ़ दिल्ली से आने वाले बड़े। सरकार विभागों से लेकर निजी कंपनियों तक के अधिकारी यहां दौरा करके जरूर जाते हैं।

साथ ही इसके अलावा सप्ताह के अंत में भी आसपास के लोग बच्चों को साथ लेकर कछुए देखने आते हैं। गांव काजल हरिकेश तलाक क्षेत्र को 2019 में श्री गुरु गोरखनाथ सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था और यहां बड़े बड़े अधिकारी दौरा भी कर चुके हैं।

कछुओं की बढ़ती संख्या के बारे में ग्रामीण के लोग बताते हैं कि यहां नाथ संप्रदाय के लोग गंगा स्नान करने आते थे और उस समय वह कछुआ साथ लेकर आते थे तो इन्हीं वजह से फतेहाबाद के काजल खेड़ी के अलावा कुरुक्षेत्र के थाना में इस तरह के कदम मिलते हैं।

इन दोनों स्थानों को सरकार ने सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया हुआ है और यहां इंक अशोका होने का प्रमुख कारण तालाब के पास नाथों का धुना होना है।

Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 week ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago