हरियाणा में बनने वाली है यह दो और नई सड़क, इन जिलों को होगा बेहद फायदा

हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है। जिससे कि हमारा आवागमन अच्छा हो सके। इसी क्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दो और नई सड़कों की सौगात जनता को दी है।

इन सड़कों के निर्माण में 53 करोड रुपए का खर्च आएगा। इन सड़कों के निर्माण से सीधे पांच जिलों को फायदा होगा। डिप्टी सीएम ने इन दोनों प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा की है। झज्जर से बदली तक की सड़क में 19 करोड रुपए का खर्चा आएगा। यह सड़क 18 किलोमीटर लंबी होगी।

इसी के साथ-साथ  रेवाड़ी, सोहना, पलवल NH 919 सड़क का भी हरियाणा सरकार विस्तार करेगी। 23 किलोमीटर की इस सड़क में लगभग 34 करोड रुपए का खर्चा आएगा। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दोनों सड़कों पर जल्दी काम शुरू करने के आदेश दिए हैं।

इस विषय में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह हिसार में एलिवेटेड रोड के कार्य को प्रथम चरण में जल्दी शुरू करें, ताकि लोगों को भारी ट्रैफिक से निजात मिल सके। उन्होंने इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से तैयार करने के आदेश दिए हैं। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पुराने दिल्ली हिसार सिरसा रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलोमीटर लंबाई एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। यह रोड सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लावर तक बनेगा। इसमें 7 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे।

रास्ते में आने वाले सेक्टर 14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9- 11 क्षेत्र के लोगों को वहां के जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस एलिवेटेड रोड पर करीब 723 करोड रुपए का खर्च होने का अंदाजा है।

Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago