Haryana में बिजली उपभोक्ताओं की हुई मौज, अब शिकायतों का होगा Solution

आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती रहती हैं। जिससे कि लोगों की मुश्किलें कहीं ना कहीं काम हो सके। इसी क्रम में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वास, अच्छी वोल्टेज और बिना बाधा के बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।

सभी उपभोक्ताओं की संतुष्टि को देखने के लिए बिजली निगम द्वारा बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, ताकि उपभोक्ता की समस्याओं को काम किया जा सके। डीएचबीवीएन के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हिसार जॉन के तहत आने वाले जिलों को जिसमें हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद , चरखी दादरी और फतेहाबाद के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 19 दिसंबर को की जाएगी।

आपको बता दे, यह सुनवाई मुख्य अभियंता दक्षिण बिजली वितरण निगम विद्युत नगर हिसार के कार्यालय पर की जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ता की शिकायतों को सुनेगी। इसके बाद एक लाख से 3 लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत वितरण फार्म के अध्यक्ष के रूप में नवीन कुमार वर्मा करेंगे।

आपको बता दे, इसमें मुख्य तौर पर गलत बिलिंग, वोल्टेज संबंधित, बिजली आपूर्ति में बाधाए, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि जैसी समस्याएं शामिल रहेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126, 127 तथा धारा 135 से 140,142, 143, 146, 152 के अंतर्गत बिजली चोरी शामिल नहीं होंगी।

इसके अलावा आपको बता दे,  बिजली के बेफिजूल उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अंतर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई भी नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 कर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago